#सुल्तानपुर-प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत किसान की नव निर्मित आटा मिल का प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया निरीक्षण,परिसर में छोटी इलायची का पौधा किया रोपित ।

0 327

- Advertisement -

आज 13नवंबर को प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत नव निर्मित आटा मिल का प्रबंधक बैंक ऑफ बरोदा शाखा इसौली आर, के यादव सत्यदेव पांडये के साथ निरीक्षण किया और कामयाबी के लिए आशीर्वाद दिया मिल परिसर में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के साथ छोटी इलायची का पौधा रोपित किया इस मौके पर रामभवन जुनैद bdc पारा तौकीर खान इजमामूल हसन खान आदि लोग उपस्थित थे।


बल्दीराय-शासन द्वारा संचालित वो सभी योजनाएं जिनके लिए बैंकों को लोन देने का निर्देश है उनके लिए हमरा बैंक हमेशा लोंगो की मदद करने को तैयार है।ऐसे उद्यमी जो बैन से लोन ले कर अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं बैंक उन्हें हमेशा मदद करने को तैयार है ।उक्त बातें प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत नव निर्मित आटा मिल का निरीक्षण करते समय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा इसौली आर के यादव ने कही।प्रबन्धक ने सहकर्मी सत्यदेव पांडये के साथ मिल का निरीक्षण किया और कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने मिल परिसर में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के साथ छोटी इलायची का पौधा रोपित किया। इस मौके पर रामभवन, बी डी सी जुनैद, तौकीर खान,इंज्मामुल हसन खान आदि लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -