#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।

0 278

- Advertisement -

प्रेस नोट

दिनांक 28.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

- Advertisement -

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान थाना-कादीपुर पुलिस टीम मनीष सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी-हास्पिटल रोड,थाना-खुटहन,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-529/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 146 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 14,600 रुपये का चालान वसूला गया ।