सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित जिला कृषि कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

0 338

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित जिला कृषि कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

       सुलतानपुर 04 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10ः10 बजे विकास भवन स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार कार्यालय में उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस कार्यालय में कुल 10 कर्मचारी कार्यरत हैं। डीएम ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया। 02 कर्मचारी वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार तिवारी व कनिष्ठ सहायक सुमन शर्मा अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी से जानकारी ली, तो कृषि अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उक्त कर्मचारी अवकाश पर नहीं हैं। उनसे फोन पर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि वे रास्ते हैं और कार्यालय आ रहे हैं।   

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने के पश्चात हस्ताक्षर बना दिया करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई का निरीक्षण कर नियमित साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -