#सुल्तानपुर-रामप्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर गभडिया सुल्तानपुर में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ ।

0 349

- Advertisement -

सुल्तानपुर : रामप्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर गभडिया सुल्तानपुर में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ । जिसमें भाजपा नेत्री भावना सिंह और डॉ कल्पना सिंह विद्यालय परिवार में शामिल हुईं। भावना सिंह ने महिलाओं के उत्थान के लिए दुर्गा, कल्पना चावला जैसे नाम देख कर संबोधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं में ही हर समस्या की सामना करने का साहस होता है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बचपन से ही मजबूत बनाना चाहिए। बेटियों को रोना नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को बेटों की तरह शिक्षा देने की भी बात कही। अंत में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य गायत्री ने विद्यालय के विकास में सभी ने अपना समय दिया।