#सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा “ब्लाक दिवस“ बल्दीराय का किया गया शुभारम्भ।

0 366

- Advertisement -

आज शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा “ब्लाक दिवस“ बल्दीराय का शुभारम्भ किया गया। विकास खण्ड परिसर कार्यालय तथा पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाये गये अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल अद्यतन करने हेतु निर्देश दिये गये। दो कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी तथा एक पत्रावली पर वृहद जाँच के निर्देश दिये गये।