#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 08.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-1091/20 धारा-376/323/504/506/420भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त सारीब उर्फ ईदू पुत्र इजहार अली निवासी-खुदौली,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना-कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-527/20 धारा-363/366भा0द0वि0 व 16/17पास्को एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद आदिल उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी-धनवरखुर्द,थाना-शाहगंज,जनपद-जौनपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
थाना-करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-157/20 धारा-364 भा0द0वि0 के पीड़ित आशुतोष को सकुशल बरामद कर उनके परिजन जगदीश पुत्र स्वर्गीय फिरतू निवासी ग्राम-कटघर पूरे चौहान को सुपुर्द किया गया
कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 238 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 24,300 रुपये का चालान वसूला गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 09,थाना-कुड़वार से 03,थाना-कोतवाली देहात से 02,थाना-दोस्तपुर से 02 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।