सुल्तानपुर-जिलाधिकारी व सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर का किया औचक निरीक्षण।

0 375

- Advertisement -

जिलाधिकारी व सीडीओ ने गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर का किया औचक निरीक्षण।

        सुलतानपुर 03 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल डोमनपुर विकास खण्ड कुड़वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्थायी गोवंश आश्रय अस्थल में कुल 04 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें से 02 नर व 02 मादा गोवंश हैं सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। जिलाधिकारी को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि संरक्षित समस्त गोवंश का टीकाकरण, टैगिंग करा दिया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डीएम को यह भी बताया गया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुरूप चिकित्सा आदि की जा रही है।   
         जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं को हरा चारा, पशु आहार एवं मिनरल मिक्चर खिलाने को कहा तथा संरक्षित गोवंशों को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 श्यामराज सहित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -