#सुल्तानपुर-गैर जनपद से आये अबोध बच्चे के गले मे पांच दिन से फंसे सिक्के को निकाल कर सर्जन डॉ ने दिया जीवनदान।

0 619

- Advertisement -

डॉ अमित कौशल ने बच्चे को दिया जीवनदान परिवारी जनों में खुशी की लहर
सुल्तानपुर- कोरोना है तो है क्या चिकित्सक व सर्जन होकर अपनी ज़िम्मेदारियो से कैसे भाग सकते हैं ऐसे में सुल्तानपुर जनपद के एक चिकित्सक अपना ने धर्म निभाते हुए एक बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकालकर उसे जीवनदान दिया।

- Advertisement -

पूरे देश में अभी तक कोरोना से सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक कोरोनावायरस से लड़ते हुए अपनी जान गवा दी हैं,फिर भी इस कोरोना काल को देखते हुए जिस बहादुरी के साथ डॉक्टर अमित कौशल ने जिंदगी और मौत के बीच 5 दिन से जूझ रहे, गैर जनपद से आये हुए एक बच्चे के गले मे पिछले पांच दिनों से फसे सिक्के को दूर्बींन विधी द्वार निकाल दिया। जनपद के सुप्रसिद्ध नाक कान गला रोग सर्जन डॉक्टर अमित कौशल ने निकाल कर सराहनीय कार्य किया इसकी चर्चा पूरे जनपद में बन गई।

.बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है..और उसको जल्द डिस्चार्ज कर दिया जायेगा..