#सुल्तानपुर-एनआईसी से 29 ग्रामीण अंचल की सड़कों का सीएम ने किया शिलान्यास।
सुलतानपुर-विकास भवन के एनआईसी से 29 ग्रामीण अंचल की सड़कों का सीएम ने किया शिलान्यास। 10 करोड़ 37 लाख 351 रुपए से तैयार की जाएंगी सड़कें। प्रतिनिधि मेनका गांधी रंजीत सिंह, विधायक सूर्यभान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पति शिव कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह की मौजूदगी में ऑनलाइन शिलान्यास। बेहतर सड़कों के जरिए विकास कार्य को नई ऊंचाई देने की कवायद। जिला पंचायत को स्वावलंबी बनाने के लिए सीएम ने दी जिला पंचायत अध्यक्ष को बधाई।