सुल्तानपुर-अवध विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष 2020की परीक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित
अवध विश्वविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष 2020की परीक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट -ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
नवयुग पीजी कॉलेज रतनपुर बारी सहिजन सुल्तानपुर की छात्रा पल्लवी सिंह गौतम पुत्री स्वर्गीय हरीश गौतम ग्राम नरवारी ने बीए प्रथम वर्ष 2020 की परीक्षा में 92.16%अंक पाकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में प्रथम स्थान हासिल की । आज उसी को दिनांक 4/11 /2020 को जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी राम नकुल पाल ने सम्मानित किये। इस अवसर पर राहुल गौतम, अखिलेश जायसवाल प्रधान नरवारी, सुरेश गौतम, अवनीश ,अरविंद मुन्नर यादव आदि लोग मौजूद रहे।