#सुलतानपुर-लंभुआ के महिला अस्पताल परिसर के गेट पर प्रसूता की मौत। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक पर समय से इलाज ना करने का मढ़ा आरोप

0 403

- Advertisement -

सुलतानपुर-लंभुआ के महिला अस्पताल परिसर के गेट पर प्रसूता की मौत। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक पर पर मढ़ा चिकित्सा नहीं देने का आरोप। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के किठौली गांव से जुड़ी घटना। जिला अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं शुरू किया था इलाज। चिकित्सक के मुताबिक हिमोग्लोबिन की कमी से प्रसूता की हुई मौत। घटना से परिवार में मचा कोहराम।