डीएम एसपी सुलतानपुर द्वारा “यातायात माह-नवम्बर 2020” का किया गया शुभारम्भ।

0 256

- Advertisement -

डीएम एसपी सुलतानपुर द्वारा “यातायात माह-नवम्बर 2020” का किया गया शुभारम्भ

   आज दिनांक 02-11-2020 को जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस कार्यालय के सम्मुख यातायात माह नवम्बर-2020 का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि *दुर्घटना से देर भली* का नारा जन-जन तक पहुचायें जिससे लोगो का जीवन बचाया जा सके । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, यातायात उ0नि0 तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया ।

[02/11, 16:21] Pro Sel Sultanpur: प्रेस नोट

- Advertisement -

दिनांक 02.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा 01.आर्दश प्रताप सिंह पुत्र शिवप्रसाद निवासी-वैसिया,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 02.गुलशाद अहमद पुत्र सागीर निवासी-डोडापुर,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल CD डिलक्स के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-395/20 धारा-41/411भा0द0वि0 पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कादीपुर

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-490/20 धारा-401भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.रमाकांत निषाद निषाद पुत्र जोखू राम निषाद निवासी –अरजानीपुर, थाना-कादीपुर, जनपद-सुलतानपुर 02.अजीत पुत्र अमृतलाल निवासी-अंदारायपुर, थाना-कादीपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कोतवाली नगर

01.मिशन शक्ति के तहत थाना-कोतवाली नगर में शांति देवी पत्नी राजेश निवासी-रामगढ़, थाना-लंभुआ, सुल्तानपुर ने अपने पति की बकाया मजदूरी न मिलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल विपक्षी ठेकेदार एहसान अली निवासी कस्बा पांचो पीरन को बुलाकर महिला का बकाया पैसा ₹6000 दिलवाया गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 257 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 25,700 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 05,थाना-लम्भुआ से 02,थाना-चाँदा से 05,थाना-दोस्तपुर से 01 कुल 13 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।