#अयोध्या के चौथे दीपोत्सव ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

0 290

- Advertisement -

अयोध्या के चौथे दीपोत्सव ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर में एक बार फिर कायम किया रिकॉर्ड
5 लाख 84 हजार 572 दीपक जला कर अवध विश्वविद्यालय ने तोड़ा अपना रिकार्ड
अयोध्या दीपोत्सव के नाम चौथा रिकॉर्ड

[ ▶️हमें दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन को अयोध्या धाम के माध्यम से देश और दुनिया तक पहुंचाना है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या की ब्रांडिंग हो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
[: ▶️2014 में आजादी के बाद पहली बार किसी सरकारी योजना को चलाने का आधार जाति, क्षेत्र, भाषा, मत, मजहब न बनकर गांव, किसान, नौजवान, महिलाएं और समाज का प्रत्येक तबका बना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
[ ▶️आज राम जी की पैड़ी का विस्तार किया गया है। सरयू की धारा को अविरल और निर्मल बना दिया गया है। इस साल 5,51,000 दीपक जल रहे हैं। अगले वर्ष यह आंकड़ा 7,51,000 पहुंचने वाला है: सीएम योगी
[: ▶️जहां-जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े, हम उन सभी जगहों को वैश्विक पटल पर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करके पर्यटकों को भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे: सीएमयोगी
[: ▶️मैं डाक विभाग तथा राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति जी को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने आज इस अवसर पर एक स्पेशल कवर रिलीज करवाया है:सीएम योगी
[: ▶️हम दीपोत्सव भगवान श्रीराम के द्वारा सत्य, धर्म और न्याय की लड़ाई जीतने के बाद अयोध्या आगमन की स्मृति में मनाते हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
[l: ▶️आजादी के बाद से पूरे देश को एक ऐसे रामराज्य की प्रतीक्षा थी जिसमें व्यक्ति-व्यक्ति के बीच में जाति, मत, धर्म, संप्रदाय के नाम पर किसी प्रकार का भेदभाव न हो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
[ ▶️आज के अवसर पर मैं उन सभी का हृदय से अभिनंदन करूंगा, जिन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस आयोजन में हर प्रकार से अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है: सीएम योगी
[: ▶️यह दिन सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में हम सबको प्रतिदिन देखने का अवसर प्राप्त हो, मैं प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करता हूं और आप सभी को हृदय से दीपावली के अवसर पर मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं: सीएम योगी
[ ▶️कोरोना कालखंड में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वयं अयोध्या धाम पधारे और अपने कर कमलों से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया: सीएम योगी
[l: ▶️आज अयोध्या में राजा श्री दशरथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने की कगार पर है। इस मेडिकल कॉलेज से अयोध्यावासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं अयोध्या में ही उपलब्ध हो जाएंगी: सीएम योगी
[: ▶️प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना है कि अयोध्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत वैदिक नगरी के रूप में प्रस्तुत किया जाए। मैं इस कार्य के लिए विशेष रूप से अयोध्यावासियों और यहां उपस्थित संतों से आशीर्वाद लेने आया हूं: सीएम योगी
[ ▶️पीएम मोदी जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से भारत और पूरी दुनिया आज पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देख रही है। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं: सीएम योगी

- Advertisement -