#सुल्तानपुर-भदैय्यां में बिछा सड़कों का जाल,धर्मेंद्र सिंह भपटा ने किया लोकार्पण।

0 438

- Advertisement -

सुल्तानपुर-भदैय्यां में बिछा सड़कों का जाल,
प्रमुख सरोजिनी देवी व पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भपटा ने किया लोकार्पण।
खंड विकास अधिकारी भदैया की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम। माधवपुर पिच रोड से विशुन वर्मा के घर तक।केनौरा माधवपुर सम्पर्क से राय साहब सिंह के आवास तक माधवपुर मुख्य बस्ती तक । केनौरा पतीपुर संपर्क मार्ग से पाल बस्ती ( कैभा ग्राम सभा) तक आदि प्रमुख सड़को के उद्घाटन पर धर्मेन्द्र सिंह बबलू ने कहा, सड़को के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।क्षेत्र का विकास एवं विश्वास ही मेरा उद्देश्य हैं। लम्भुआ वासियों द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिली है या दी जाएगी उस पर पूरी कर्त्तव्य निष्ठा ईमानदारी से पूर्ण करने दृण संकल्पित हैं। इस अवसर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत भीम सिंह, मनोज सिंह राम प्रकाश मौर्य जिला अध्यक्ष लोहियावाहिनी विशुन वर्मा आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।