सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे विवरण।

0 344

- Advertisement -

सराहनीय कार्य यू0पी0 112, जनपद सुलतानपुर
पीआरवी- 2809 थाना—धम्मौर, अलीगंज

       *पीआरवी 2809 के कर्मचारियों ने रास्ता भडकी बुजुर्ग महिला को घर पहुचाया* 

पीआरवी 2809 अपने निर्धारित रूट पर भ्रमणशील थी कि कालर द्वारा सूचना दी गयी कि एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 साल होगी वह कॉलर के घर के सामने बैठी है कुछ नाम पता नहीं बता पा रही है । घरवालों से नाराज होकर चली आय़ी है । इस सूचना पर पीआरबी अल्प समय में मौके पर पहुंचकर बूढ़ी माता जी से बात किया तो पता चला कि वह घर से नाराज होकर अपने घर से चली आयी है जो रास्ता भी भटक गई है । बुजुर्ग माता जी से बात करने पर पता चला कि वह अपने मायके में भाभी को भतीजे के साथ रहती हैं। पीआरवी द्वारा बुजुर्ग माता जी को ले जाकर उकने गांव बबुरी थाना धम्मौर सुल्तानपुर में परिजनों के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रवासियों व परिजनो द्वारा पीआरवी के कर्मचारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया..!!

- Advertisement -

कमांडर- का0 दुर्गेश कुमार
सब कमांडर- कांस्टेबल राजेश कुमार
पायलट- गार्ड चा0 मोहम्मद अनवर


[ सादर अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा बताया गया कि आज दिनांक-03.11.2020 को प्रात: 06.00 बजे के आसपास कमलेश यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र जयकरण निवासी बरुआ जगदीशपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर अपने घर के पास धान ओसा रहे थे, जिसकी धूल उनके भाई रमेश यादव के घर पर जा रही थी । इसी बात को लेकर कमलेश व रमेश तथा रमेश यादव की पत्नी में वाद विवाद व मारपीट हो गयी, मारपीट के दौरान डंडे से कमलेश यादव पर वार कर घायल कर दिया । कमलेश यादव को उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रमेंश यादव पुत्र जयकरन व उनकी पत्नी रंजना यादव निवासीगण बरुआ जगदीशपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[: प्रेस नोट
दिनांक 03.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा म0अ0सं0- 492/20 धारा 323 325 504 506 आईपीसी व 3(1 ) द 3(1) ध एससी एसटी एक्ट से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त त्रिलोकी सोनी पुत्र दुखी सोनी निवासी पटेल नगर थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया

थाना लम्भुआ
1-पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 607 / 20 धारा 323 504 506 308 452 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त मुनव्वर अली पुत्र मोइनुद्दीन निवासी शंकरपुर थाना लंभुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया

2-थाना लंभुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 556/20 धारा 324, 323, 308 ,504 ,506 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त सर्वजीत यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी घाटमपुर उत्तरी थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 347 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 34800 रुपये का चालान वसूला गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01, थाना कुडवार से 14, थाना बल्दीराय से 04, थाना कोतवाली देहात से 03, थाना चांदा से 04, थाना जयसिंहपुर से 08 थाना अखण्डनगर से 02 कुल 36 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।