सुल्तानपुर-आधार बनवाने के लिए है जनता परेशान, कोई नहीं है जिम्मेदार?

0 123

- Advertisement -

आधार बनवाने के लिए है जनता परेशान, कोई नहीं है जिम्मेदार?

रिपोर्ट -ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

सबसे जरूरी कागज आधार कार्ड जिसको बनवाने के लिए जनता परेशान है आज अखण्ड नगर ब्लॉक परिसर में 10 दिवसीय लगाये गए आधार के कैंम में आज सुबह 8 बजे से हो भीड़ इकठ्ठा होने लगी 10 बजे तक 150 से भी ज्यादा लोग इकठ्ठा हो गए और 10:30 तक कैंम कक्ष का ताला ही नहीं खुला और न ही कोई जिम्मेदार अभी तक सामने आया जो लोगों को बता सके कि आधार बनेगा भी या नहीं लोग 12 किलोमीटर दूर से आधार बनवाने आएं हैं लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं दिख रहा जो उन्हें ये बता सके कि उनका आधार आज बन जायेगा तो वहीं पता चला है कि कैम्प 10 दिन चलेगा और एक दिन में केवल 15 से 20 ही कार्ड बनेंगे जहाँ पुरे विकास खण्ड अखण्ड नगर में लगभग 1000 से भी ज्यादा लोग आधार बनवाने के लिए परेशान हैं लक्ष्य से केवल 5 से 10 प्रतिशत ही लोगों का आधार कार्ड बन पाएगा।