सुल्तानपुर-नरही धान क्रय केंद्र प्रभारी पर नही होगी एफआईआर,हाइब्रेड धान की रिकवरी बनी विवाद की वजह

0 334

- Advertisement -

नरही धान क्रय केंद्र प्रभारी पर नही होगी एफआईआर

साथी पर एफआईआर की तहरीर पर भड़का था संघठन

- Advertisement -

हाइब्रेड धान की रिकवरी बनी विवाद की वजह&
(सुल्तानपुर)सहकारी समितियों को धान क्रय करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहली समस्या हाइब्रिड धान में कम परसेंटेज(67%से कम) मिलने को लेकर फिलहाल संगठन के द्वारा डीएम से मिलने पहुंचे। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जब डीएम को यथास्थिति से अवगत कराया तब जिलाधिकारी ने नरही के धान क्रय केंद्र प्रभारी जावेद मिर्जा पर एफआईआर करने के आदेश को वापस ले लिया ।मालूम हो कि बुधवार को मोबाइल फोन के जरिए क्रय केंद्र की स्थिति का क्रॉस चेक किया जा रहा था ।अधिकारियों ने कूरेभार विकासखंड क्षेत्र के नरही क्रय केंद्र प्रभारी जावेद मिर्जा को फोन मिलाया और उन्होंने पाया कि हाइब्रिड धान जिसकी चावल की रिकवरी 67 %वर्ष से कम है। वह भी क्रय नहीं किया जा रहा है ।इसी सच्चाई से अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी रवीश कुमार को वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।जिलाधिकारी रवीश कुमार ने सच्चाई को जानते हुए अपने पूर्व के आदेश को वापस ले लिया। उन्होंने धम्मौर के एसओ को सूचना भिजवाया की एफआईआर रोक दी जाए ।जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधिमंडल में केदारनाथ तिवारी मंडल ,अध्यक्ष सत्यदेव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर ,रमाकांत तिवारी जिला महामंत्री सुल्तानपुर, जितेंद्र सिंह मंडल महामंत्री एवं केंद्र प्रभारी अजादार हुसैन ,जावेद मिर्जा, शिवम सिंह ,आशीष सिंह ,रवि किरण सिंह ,गजेंद्र यादव ,अजय सिंह ,शुभम मिश्रा ,संदीप वर्मा ,मोहम्मद इबरार समेत तमाम लोग जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। सभी ने अवगत कराया कि जिले के मिलर्स हाइब्रिड धान की प्रजाति नहीं ले रहे हैं ।क्योंकि उनका रिकवरी प्रतिशत कम है (67% से भी कम है)। जिस कारण मिलर्स ऐसे हाइब्रिड धान का उठान करने में हीलाहवाली करते हैं।वही खबर लिखे जाने के दौरान एक अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति डाल दी थाने में नरही धान क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है ।जो कि काफी बचकाना निकला ।पता चला है कि कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। इस बाबत डीएम ने बताया कि उनके पत्र वाहक ने धमौर जाकर तहरीर पर रिसीव करा दी है।लेकिन एफआईआर नहीं होने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया ।उन्होंने कोई भी जानकारी मीडिया कर्मियों को देने के लिए असमर्थता जताई। फिलहाल जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद दर्जनों धान क्रय समितियों ने तिकोनिया पार्क से अपना धरना उठा लिया और सभी अपने क्रय केंद्र को वापस चले गए अंत में जितेंद्र सिंह उर्फ सोनू ने धरने में आए हुए संगठन के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और जिलाधिकारी के भी फैसले का भी स्वागत किया।