KDNEWS/सुल्तानपुर/रोडवेज परिसर सुलतानपुर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत यात्रा के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में दी गई जानकारी

0 178

- Advertisement -

मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु रोडवेज परिसर सुलतानपुर में मिशन शक्ति अन्तर्गत महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार करना, यात्रा के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में रोडवेज परिसर में शहर के ई-रिक्सा चालको, आटो तथा टेम्पो, परिचालको की जागरुकता एवं अभिमुखीकरण, कार्यक्रम का किया गया अयोजन।

शहर के मुख्य एवं सार्वजनिक स्थलों/ब्लॉक मुख्यालयों पर महिला एवं बाल विकास के कार्मिकों तथा महिला कल्याण के कार्मिको द्वारा कोविड-19 से रोक थाम एवं बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम रोडवेज परिसर में (मिशन शक्ति) का किया गया आयोजन।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 22 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला विकास अधिकारी डी0 आर0 विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार करना, यात्रा के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में रोडवेज परिसर में शहर के ई-रिक्सा चालको, आटो तथा टेम्पो, परिचालकां की जागरुकता एवं अभिमुखीकरण, कार्यक्रम के अतिरिक्त शहर के मुख्य एवं सार्वजनिक स्थल ब्लॉक मुख्यालय एवं सार्वजनिक स्थलां पर महिला एवं बाल विकास के कार्मिकों तथा महिला कल्याण के कार्मिकां द्वारा कोविड-19 से रोक थाम एवं बचाव हेतु जागरुकता के सम्बंध में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय रोडवेज परिसर में (मिशन शक्ति) का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के रोक थाम पर चर्चा के साथ नैतिकता एवं माता पिता द्वारा बालक-बालिकाओं में भेद-भाव न करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई गई।
      सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज (ए0आर0एम0) सुल्तानपुर द्वारा परिवाहन विभाग के बारे बताया गया कि जनपद में चार महिला परिचालक है जो कि सफलता पूर्वक अपने कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा कहा गया कि बस, ई-रिक्सा, आटो, तथा टेम्पो, में किसी भी महिला के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुचाना है इसका चालक/परिचालको ध्यान दें। 
        सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के बारे में चर्चा करते हुए या कहा गया कि बसों में महिलाओं व वृद्वों को सीट दें तथा इस सदेंश के साथ कि महिलायें इस समाज का स्तम्भ है।

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर द्वारा महिलाओं और बालिकाओ के बारे में चर्चा की गई। महोदया द्वारा परिवार बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है, जिस प्रकार बच्चों को ज्ञान अर्जित करने के लिये पाठशाला जाना होता है उसी तरह संस्कार को सीखाने के लिए परिवार की जरुरत होती है।
प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की शुरूआत परिवार से ही की जानी चाहिए जिससे समाज में महिलायें अपनी इच्छा शक्ति से समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त कर सकें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे के विस्तार से बताया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज (ए0आर0एम0) सुल्तानपुर द्वारा उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, चाइल्ड लाइन अध्यक्ष एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र, सी0पी0एस0 के समस्त कार्मिको सहित चालक/परिचालक आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।