KDNEWS/सुल्तानपुर-निर्माणाधीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया

0 241

- Advertisement -

निर्माणाधीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया

सुल्तानपुर-जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन छावनी सदर सिरवाड़ा रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कमर्शियल बाजार का स्थलीय निरीक्षण प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला पंचायत द्वारा नियुक्त निर्माण सलाहकार एवं वरिष्ठ आर्किटेक्ट अवधेश वर्मा व अशोक मिश्रा ने किया।उन्होंने ने जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के गुणवत्ता को परखा तथा संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देश भी दिया और कहां कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आना चाहिए। जिला पंचायत द्वारा कमर्शियल बाजार के निर्माण कार्य व उसकी गुणवत्ता से निरीक्षण अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह,प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह,अवर अभियंता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, राजस्व निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार, डॉ राकेश कुमार यादव व अभिमन्यु मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -