KDNEWS/सुल्तानपुर-डीएम व एसपी ने हलियापुर, बल्दीराय व कूरेभार थाना में आयोजित समाधान दिवस का किया आकस्मिक निरीक्षण

0 171

- Advertisement -

डीएम व एसपी ने हलियापुर, बल्दीराय व कूरेभार थाना में आयोजित समाधान दिवस का किया आकस्मिक निरीक्षण के साथ-साथ सुनी जन समस्याएं व सम्बन्धित से कराया गया निस्तारण।

मकान कब्जा करने वालों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश-डीएम।

- Advertisement -

पुलिस कर्मी प्रत्येक व्यक्तियों के प्रति मानवता से पेश आकर करें हर सम्भव सहायता -एसपी।

          सुलतानपुर 10 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने माह के द्वितीय शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर  थाना हलियापुर, बल्दीराय व कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण कर जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर मौके पर उसका निस्तारण भी सम्बन्धित से कराया। डीएम द्वारा समाधान दिवस पर थानों के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
         जिलाधिकारी गुप्ता ने समाधान दिवस के अवसर पर उन्हें मिली मकान कब्जा की शिकायत पर कड़ा रूख अपनाते हुए मकान कब्जा करने वालों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि राजस्व/पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी पीडि़त व्यक्तियों के साथ न्याय अवश्य दें। पीडि़त व्यक्तियों द्वारा की गयी शिकायतों का निस्तारण तत्काल करते हुए समाधान करें, जिससे पीडि़त व्यक्तियों को दोबारा शिकायत लेकर न आना पड़े।

पुलिस अधीक्षक मीना ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की हर सम्भव सहायता की जाय, उनके साथ पुलिस कर्मी मानवता से पेश आएं और उनकी शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण समय से करायें। उक्त समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार सिंह व अन्य राजस्व अधिकारी/ कर्मचारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे। जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन कर जन सामान्य की सुनी गयी समस्याएं व सम्बन्धित से निस्तारण कराये जाने का पूरा प्रयास रहा जारी।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।