KDNEWS/सुल्तानपुर-डीएम रवीश गुप्ता व CDO अतुल वत्स द्वारा निषाद बस्ती व बाधमण्डी का किया निरीक्षण

0 382

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा निषाद बस्ती का किया गया निरीक्षण।

      सुल्तानपुर 07 अक्टूबर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा निषाद बस्ती कस्बा विकास खण्ड कूरेभार बाधमण्डी का निरीक्षण किया गया। 
     निरीक्षण के दौरान पाया कि निषाद मण्डी/बाधमण्डी में शेड लगा हुआ था, जिसका निर्माण सांसद निधि से कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको द्वारा दिनांक 10.12.2018 को कराया गया है। निषाद मण्डी/बाध मण्डी में गोदाम तथा एक शौचालय का निर्माण  भी उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा दिनांक 13.06.2018 को कराया गया है। 
     मण्डी के गोदाम को बाधबान मून्ज कल्याण समिति सुलतानपुर की अध्यक्ष रेखा निषाद को दिनांक 5.11.2018 को किया जा चुका है। बाधमण्डी में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। इस की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।  

निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सुलतानपुर जितेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -