KDNEWS/सुल्तानपुर-108,102 एम्बुलेंस के कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

0 288

- Advertisement -

एम्बुलेंस के कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

सुल्तानपुर – जिले के एम्बुलेंस के कोरोना योद्धाओं को डा सी.बी.एन.त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय तथा जिले के 108,102 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डाॅ राम आसरे जी के द्वारा सभी कार्यरत ईएमटी एवं पायलटों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उनको सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि आप लोग जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े हुए हैं और आप लोगों ने काफी प्रशंसा का कार्य किया है जो कि कोरोना पीड़ित मरीजों के साथ साथ अन्य मरीजों की भी लगातार सेवा किया है इस कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह के कार्य करने की मृदुभाषी शैली तथा दिन रात एक तरह से कार्य करने की भी सराहना सीएमओ श्री सीबीएन त्रिपाठी जी ने किया इस मौके पर जिला प्रभारी अभिनंदन मिश्रा, मंजीत साहू, नितिन पटेल, अनुराग श्रीवास्तव,शहबान सिद्दीकी हेल्प डेस्क प्रभारी उमाशंकर दूबे ईएमटी धर्मेंद्र राव, दिवाकर विक्रम सिंह, रजनीश यादव,प्रशान्त चतुर्वेदी,रंजना,उमा, प्रियंका,सभा नरायन, दुर्गेश सिंह, शशांक विनोद यादव पायलट जितेंद्र तिवारी, बजरंगी यादव,अजय मिश्र,कमल सिंह,रामानंद,अखंड सिंह एवं अजय तिवारी आदि कोरोना योद्धा मौजूद रहे सभी का संस्था के प्रोग्राम मैनेजर श्री सुमित प्रताप सिंह जी ने आभार प्रकट किया तथा सभी को नित नये ढंग से कार्य करने का नया संचार प्रवाहित किया ।

- Advertisement -