KDNEWS/-जहां एक तरफ कुड़वार पुलिस ने अबैध गांजा व तमंचा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार तो वही महिला थाना ने अथक प्रयास के पति पत्नी को मिलाया

0 221

- Advertisement -

थाना कुडवार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अवैध गांजा व तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत अवैध व्यवसाय मे लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर सुल्तानपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान चेकिंग थाना कुडवार पुलिस टीम *उ0नि0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव, हे0का0 शैलेश कुमार सिंह व का0 अभिषेक सिंह द्वारा थाना कुड़वार के मु0अ0स0 521/20 धारा 8/20 ख(।।) आ में फरार वांछित अभियुक्त जयंत सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह निवासी पूरे उदयराम थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को ग्राम सरैया पूरे विषय इश्तियाक के भट्टे के पास से 550 ग्राम नाजायज गांजा वह एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 554/20, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 555/20, धारा 8/20 ख (।।) आ पंजीकृत किया गया ।

- Advertisement -

थाना चांदा
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर, द्वारा चलाये जा रहे वाछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी/टाप-10, सक्रिय अपराधियो की गिरफ्तारी के तहत थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 334/20 धारा 376/323/506भादवि थाना चांदा सुलतानपुर मे वांछित अभियुक्त अभिषेक चौरसिया पुत्र सत्य नरायन चौरसिया नि0 कसईपुर (हनुमान मन्दिर) थाना चांदा जनपद सुलतानपुर आज दिनांक 17.10.20 को शिवाला चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्तागणः- 1 अभिषेक चौरसिया पुत्र सत्य नरायन नि0 कसईपुर (हनुमान मन्दिर) थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-

1.SHO श्री चन्द्रभान यादव
2.उ0नि0श्री बबलू जायसवाल
2.का0 रोहित यादव
3.म0का0 विकाश सिह

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ अभियुक्त राकेश पुत्र गुड्डु निवासी गन्दानाला मेराजगंज थाना कोतवाली नगर गो गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 1075/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-हलियापुर से 02, थाना धम्मौर से 04, थाना कुडवार से 05, थाना कोतवाली नगर से 06, थाना कूरेभार से 01, थाना जयसिंहपुर से 05, थाना दोस्तपुर से 02, थाना चांदा से 02 कुल 27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[ आज दिनांक -17.10.2020 को आगामी त्योहारो तथा मिशन शक्ति योजना के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तिकोनिया पार्क के पास शराब की दुकान व शस्त्र की दुकान को चेकं किया गया तत्पश्चात बस स्टाप चौराहा, कुडवार नाका , सब्जी मंडी ,पंचोपीरन, शांहगंज चौराहा, बाधमण्डी , चौक, डाकखाना चौराहा तथा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर सरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए जनता के लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क जागरुक किया गया तथा साथ ही साथ महोदय द्वारा बताया गया कि सुरक्षित व स्वास्थय वर्धक महौल में त्योहार मानने।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[ सराहनीय कार्य महिला थाना

आज दिनांक 17.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य कर्मचारी गणो के अथक प्रयास से जूली पत्नी अवधेश कुमार गौतम निवासी पूरे धाम घासीगंज जिला सुल्तानपुर को बीच बिगड़े आपसी रिश्तो को अपनी सूझ-बूझ से दोनो को समझाकर थाने से हसीं-खुशी विदा किया गया । जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की तारीफ कर धन्यवाद दिया गया ।