KDNEWS/-एक नवम्बर को आयोजित होगा मोटर दुर्घटना से संबंधित ई-लोक अदालत

0 264

- Advertisement -

एक नवम्बर को आयोजित होगा मोटर दुर्घटना से संबंधित ई-लोक अदालत


(सुल्तानपुर)आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा के आदेशानुसार राकेश कुमार त्रिपाठी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना से संबंधित ई-लोक अदालत के संबंध में आज की बैठक विचार विमर्श किया गया।
मोटर दुर्घटना नयाधिकरण परिसर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन की उपस्थिति यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।मालूम हो कि दिनांक एक नवंबर 2020 को मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें समस्त इंस्योरेंस कंपनी से संबंधित अधिवक्ता एवं वादो से संबंधित अधिवक्ता उपस्थित रहे । इस बैठक में अधिक वादो को लोक अदालत हेतु नियत कराकर जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया

- Advertisement -