KDNEWS/SLN-भ्रमण में निकले जिलाधिकारी का रुका अचानक काफिला ,फसल काट रहे किसानों के बीच मे जा कर खुद ही काटी धान की फसल

0 375

- Advertisement -

आप ने अभी तक , ऐसा जिलाधिकारी नही देखा होगा , जो किसानों के बीच जा कर उनके खेतो में खुद ही धान की कटाई करने लगे , जी हाँ , हम आपको बताते है कि यू पी केसुल्तानपुर जनपद के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता उस समय चर्चा में आ गए , जब वह क्षेत्र में दौरे के लिये निकले थे , रास्ते मे उन्हें कुछ किसान दिखाई पड़े , जो खेतो में धान की कटाई कर रहे थे , जिलाधिकारी ने गाड़ी रोकवाई , और खुद ही किसानों के बीच पहुंच गए , और हसिया लेकर खुद ही धान की कटाई करने में जुट गए, आगे देखिये क्या कहते है जिलाधिकारी रवीश गुप्ता

- Advertisement -

डीएम द्वारा धान की फसल का स्वयं क्राप कटिंग कर किया शुभारम्भ।

        सुलतानपुर 22 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10 बजे तहसील सदर, परगना मीरानपुर,  ग्राम अफलेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 45 मुस्तकीम सुत नजीर के धान की फसल का अपने हाथों से स्वयं क्राप कटिंग कर शुभारम्भ किया। उन्होंने तहसील सदर के राजस्व टीम से क्राप कटिंग कराया। 
         जिलाधिकारी ने ग्राम अफलेपुर में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल का क्राप कटिंग करके जनपद के कृषक भाईयों से अपील किया कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है। इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सब भी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें, जिससे पैरा (पराली) जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने खेतों में अवशेष पराली को भी न जलायें। 

उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा फसल हाथ से काटें और पराली को पशुओं के चारा के रूप में स्वयं प्रयोग करें और अपने निकटतम गोशाला में उपलब्ध करायें, ताकि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को चारा की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जनपद के 02 किसानों द्वारा पराली जलाने पर सम्बन्धित के खिलाफ तथा कम्बाइन मालिक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।