KDNEWS/सुल्तानपुर-लूट के मामले में पर कादीपुर पहुँचे एडीजी जोन,शाशन तक मचा है हड़कम्प।

0 305

- Advertisement -

लूट के मामले में शाशन तक हड़कम्प,कादीपुर पहुँचे एडीजी जोन

(सुल्तानपुर/स्वतंत्र चेतना)दिनदहाड़े नौ लाख की लूट के मामले में जिले की पुलिस अब शाषन के अधिकारी अगवानी कर चुके हैं ।एडीजी जोन एस एन साबत कादीपुर पहुंचने गए हैं।माना जा रहा है कि किसी की कुर्सी पर आंच जाना तय है । फिलहाल कोतवाली देहात के अहिमाने में 350000/-₹ की लूट के मामले में जिस तरीके से प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संदेह की नजर से पीड़ित को देखा था ।कमोबेश यही हालत कादीपुर के पीड़ित पर भी उंगली उठी है।फौरी जांच में एजेंट के ऊपर कई बिंदुओं पर सवालिया निशान लगाए गए ।लेकिन अंदर खाने से खबर आ रही है कि लूट वाकई में हुई है। क्योंकि चन्द माह पूर्व अहिमाने में लुटेरों ने जैसे ही कट्टा ताना था। बगैर शोर-शराबा के पीड़ित ने साढ़े ₹300000 के गैस भरा बैग लुटेरों को पकड़ा दिया था ।वहां मौजूद अन्य राहगीर और दुकानदार इस बात को जान भी नहीं पाए थे गुपचुप लूट हो गयी।फिलहाल अंत में पुलिस ने कई लुटेरों को पकड़ा था ।मुख्य लुटेरा अभी भी दण्ड से दूर है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक जनपद की पुलिस कादीपुर में डेरा जमाए थी। इतना ही नहीं कई थाने के इंचार्ज कादीपुर में जमे हैं।इसके पहले भी कई बार जिले में आ चुके है एडीजी जोन।

- Advertisement -