KDNEWS/सुल्तानपुर-बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में बोला धावा, लाखों के आभूषण सहित कीमती कपड़ो व नगदी पर किया हाथ साफ

0 294

- Advertisement -

रिपोर्ट-धर्मराज दुबे

सुल्तानपुर-गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खरसोमा बाजार से सटे तेलियन का पुरवा में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे से सेंधमारी कर लाखों के आभूषण सहित कीमती कपड़ो व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने पर देते हुए कार्यवाई की मांग की है।घटना पीड़ित जितेंद्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी तेलियन का पुरवा की तहरीर के अनुसार बीती 19 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से पक्के मकान में सेंध लगाकर घर के अंदर रखा एक सोने का झुमका,तीन बूंदा,एक अंगूठी,दो मांथ बेंदी,एक नथुनी,चार जोड़ी पायल,छ लाकेट,कीमती साड़ियों सहित घर मे रखी लगभग 10 हजार रुपये की नगदी,पेनकार्ड,आधार कार्ड लेकर रफूचक्कर हो गए।मंगलवार की सुबह पीड़ित ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने में देते हुए कार्यवाई की मांग की है।

- Advertisement -