KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे विवरण

0 146

- Advertisement -

सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर दिनांक 22.10.2020

 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः—

- Advertisement -

 जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 424 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 43600 रुपये का चालान वसूला गया ।

 थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 598/2020 धारा 454/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अवधेश पुत्र हरीलाल नि0 भदैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर चोरी की चारा काटने वाली बिजली मोटर बरामद की गयी ।

 थाना चांदा पुलिस द्वारा हत्या,लूट,डकैती टाँप-10 अपराधी, सक्रिय अपराधी मु0अ0सं0- 411/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद हरिजन पुत्र भुट्टी नि0 अरैला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ के कब्जे से 01 अदद 12 वोर तमंचा व एक अदद 12 वोर कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

 थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 549/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज यादव पुत्र राधेश्याम नि0- सोनपुर, थाना- आसपुर देवसरा, जनपद- प्रतापगढ के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 32 बोर व 02 अदद 32 बोर जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

 थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 399/20 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त ओमप्रकाश दूबे पुत्र रंजीत दूबे नि0- रायपुर, थाना- अखण्डनगर के कब्जे से 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

 थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 152/2020 धारा 302/120B से सम्बन्धित 2 नफर अभियुक्त 01 अयोध्या मौर्य पुत्र स्वर्गीय राम जी 02 शुभम सिंह उर्फ गोलू पुत्र सर्वजीत निवासी गण पहाड़पुर राय पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-28 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया