KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से ,जनपद में हुए कार्यवाही की देखे रिपोर्ट

0 216

- Advertisement -

: सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर दिनांक 09.10.2020

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः—

- Advertisement -

 थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ०स० 569/2020 धारा 147/148/323/452/307/302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.जय प्रकाश गुप्ता पुत्र केदारनाथ 2. विजय गुप्ता पुत्र केदारनाथ निवासीगण ग्राम खुनशेषपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को लम्भुआ वाईपास दियरा रोड पर बने पुल के पास से गिरफतार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1.- जय प्रकाश गुप्ता पुत्र केदारनाथ 2. विजय गुप्ता पुत्र केदारनाथ निवासीगण ग्राम खुनशेषपुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
लम्भुआ वाईपास दियरा रोड पर बने पुल के पास

पलिस टीम –
1.-प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह

  1. व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्र
  2. का0 धीरेन्द्र यादव
  3. का0 संजय कुमार
  4. का0 रंजीत सिंह

 थाना कूरेभार पुलिस द्वारा से मु0अ0सं0 264/19 धारा 328,304 भादवि से सम्बंधित वाछिंत अभियुक्त 1.अवधेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शारदा प्रसाद नि0ग्राम धनजई थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त –

  1. अवधेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शारदा प्रसाद नि0ग्राम धनजई थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. थानाध्यक्ष श्री मनबोध तिवारी
  2. का0 अजीत कुमार सिंह
  3. का0 राम प्रकाश
  4. म0का0 मोनिका

 जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 401 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 42400 रुपये का चालान वसूला गया ।

 जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-32 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


: सादर अवगत कराना है कि कल दिनांक- 08.10.2020 को अभियुक्त रामबहादुर निषाद पुत्र श्रीनाथ निषाद निवासी पूरे जगत थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी अस्थाई जेल फरीदीपुर से फरार हो गया था । पुलिस व जेल पुलिस के सयुक्त प्रयासो से आज दिनांक -09.10 .2020 को अभियुक्त रामबहादुर निषाद उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा जिसके सम्बंध में थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0- 506/20 धारा 223,224 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक महोदय
जनपद-सुलतानपुर