KDNEWS/सुल्तानपुर-थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने डीजे संचालकों को दी सख्त हिदायत। शासन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन में डीजे पर पूर्णतयः रोक।

0 336

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर।। कूरेभार थाना परिसर पर मंगलवार की शाम लगभग 4.30 बजे डीजे संचालकों,व्यापारियों पेट्रोल पप्प संचालकों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की एक बैठक में थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी कि शासन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन में डीजे पर पूर्णतयः रोक है।आप सभी को कोविड 19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए धार्मिक पूजा पाठ करें।इस दौरान व्यापारियों को जागरूक करते हुए दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है,किसी भी असुविधा पर आप पुलिस को तत्काल सूचित करें।इस मौके पर उपनिरीक्षक केपी वर्मा,श्री राम मिश्र,दीवान विनोद कुमार पांडये,संजय सिंह,उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कसौधन,भाजपा नेता गौरव मौर्य, सत्य प्रकाश पांडये,जफर खान,पयाम खान,पप्पू,सहित क्षेत्र के पेट्रोल पंप ,डीजे संचालक व व्यापारी मौजूद रहे।