KDNEWS/सुलतानपुर-सोमवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

0 205

- Advertisement -

सुल्तानपुर 6 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के नवीन 37 प्रारूप पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने विभागवार समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाए ।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रारूप वार प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने समीक्षा में मुख्य रूप से नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम के प्रारूपों पर पुनर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी को ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन विभाग से अभी आईडी एवं पासवर्ड नहीं प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसी प्रकार उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों की जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। ————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।