KDNEWS/सुलतानपुर-परिषदीय शिक्षको का संगठन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर BSA से की मुलाकात

0 284

- Advertisement -

सुलतानपुर 20 अक्टूबर 2020 को परिषदीय शिक्षको का सन्गठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में बी एस ए दीवान सिंह यादव से एक प्रतिनिधमंडल मिला।


निजाम खान प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय वैदहा जयसिंहपुर और ए आर पी अजीत सिंह यादव के निलंबन पर जनपद के अधिकांश शिक्षक में निराशा थी उक्त गम्भीर प्रकरण को संघ ने संज्ञान में लिया । विभिन्न समस्याओं में सबसे ज्वलंत प्रमुख मुद्दा अजीत सिंह यादव के निलंबन का रहा।ऑनलाइन अवकाश में आ रहे गतिरोध।विद्यालय समय मे शिक्षको के bsa और लेख अधिकारी के कार्यालय आने पर भी बृहद रूप से चर्चा हुई जिसके लिए आदेश भी जारी हुआ है।ऑनलाइन अवकाश में मानव सम्पदा पर नेटवर्क में आ रही समस्या पर bsa महोदय ने कहा यदि किसी शिक्षक को ऑनलाइन अवकाश में कोई समस्या आती है तब ऐसी स्थिति में सम्बंधित बी ई ओ या मेरे मोबाइल पर समय से मेसेज कर दे इसके लिए शीघ्र आदेश जारी कर देंगे। शिक्षक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ,जिला प्रवक्ता निजाम खान,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा,उपाध्यक्ष विनोद यादव ,दूबेपुर अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा ,भदैया अध्यक्ष अंजनी शर्मा,अनिल यादव ,हेमंत यादव,सन्तोष चौरसिया,मीरा यादव,गौरव सिंह यादव,आई बी यादव,राज कुमार गुप्ता,विवेक श्रीवास्तव, ए आर पी में दीनानाथ पाण्डेय ,संजय यादव आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -