KDNEWS/राणा प्रताप महाविद्यालय के प्रांगण में नारी शक्ति जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन।

0 212

- Advertisement -

मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा, छात्रों और अध्यापकों के लिये जागरूकता कार्यक्रम, बाल मनोविज्ञान के सम्बंध में समझ विकसित करने के सम्बंध जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में राणा प्रताप महाविद्यालय के प्रांगण में नारी शक्ति जागरूकता अभियान (मिशन शक्ति) का आयोजन किया गया।

          सुलतानपुर 21 अक्टूबर/जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज राणा प्रताप महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक करना, लैंगिक हिंसा की रोक थाम, बाल विवाह रोक थाम, सहायता, पुर्नावास तथा बाल विवाह करने/कराने हेतु दण्ड के प्रवधान सम्बन्धित समझ विकसित करने के सम्बंध में जिला विकास अधिकारी ने राणा प्रताप महाविद्यालय सुलतानपुर के प्रांगण में नारी शक्ति जागरूकता अभियान (मिशन शक्ति) का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत, जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरवस्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। उन्होंने लैंगिक हिंसा की रोक थाम, बाल विवाह की रोकथाम पर चर्चा की। साथ ही साथ माता पिता द्वारा बालक बालिकाओं में भेद-भाव न करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।
          कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुमन खरे द्वारा महिलाओं और बालिकाओ के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने परिवार को प्राथमिक पाठशाला बताया कि जिस प्रकार बच्चों को ज्ञान अर्जित करने के लिये पाठशाला जाना होता है उसी तरह संस्कार को सीखाने के लिए परिवार की जरुरत होती है। 
         प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के वारे में बताकर छात्र छात्राओं को जागरुक किया। उन्होंने 1090 महिला हेल्पलाइन, 181, 1076, 112, 1098 हेल्पलाइन के वारे में जानकारी दी।
          जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चल रहे योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की 24 घण्टे सहायता में तत्पर रहने वाली योजनाओ के सम्बन्ध मे चर्चा की। विद्यायल के बालक बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, कोविड-19, संक्रमण के रोकथाम पर नुक्कड़ नाटक एवं आत्मरक्षा पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

इस कार्यक्रम का समापन राणा प्रताप महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ0 एम0पी0 सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने की अपील की।

- Advertisement -

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जे0पी0 यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित महिला शक्ति केन्द्र, एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र, सी0पी0एस0 के समस्त कार्मिको सहित विद्यालय की समस्त अध्यापक/अघ्यापिकायें एवं बालक/बालिकायें आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।