KDNEWS/कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 की अध्यक्षता में वीसी द्वारा मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन।

0 229

- Advertisement -

कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 की अध्यक्षता में वीसी द्वारा मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन।

          सुलतानपुर 15 अक्टूबर/ कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मण्डल स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तर के अधिकारियों से रबी की तैयारी हेतु रणनीति तैयार करने हेतु विचार-विमर्श किया गया एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों पर व न्याय पंचायत स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से (लैपटाप व स्मार्टफोन के माध्यम से) कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया जिसके माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जनपद स्तर पर एन0आई0सी0 कान्फेन्सिंग हाल में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशाषी अभियंतानलकूप, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि सिंचाई खण्ड-16, डेयरी एवं प्रगतिशील कृषक श्रीराम कीरत मिश्रा ग्राम आरडीह, वि0खं0 दूबेपुर, जगदीश चौरासिया वि0खं0 लम्भुआ द्वारा प्रतिभाग किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -