KDNEWS-किसान गोष्ठी में तकनीकी जानकारी दी गई और एग्री जंक्शन उनुरखा ने किया मास्क का वितरण

0 281

- Advertisement -

किसान गोष्ठी में तकनीकी जानकारी दी गई और एग्री जंक्शन उनुरखा ने किया मास्क का वितरण

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

अखण्ड नगर विकास खण्ड में ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग के तत्वाधान में आत्मा योजना के अन्तरगत विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ जय ज्ञान एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप उनुरखा के माध्यम से वैश्विक महामारी के बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने मौजूद किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति एक पौधा का मन्त्र दिया उन्होंने बताया कि किसान भाई एक व्यक्ति एक पौधा के मन्त्र को अपना कर अपने घर पर सब्जी के अलग अलग फसल के प्रति व्यक्ति पर एक एक पौधा लगाकर शुद्ध स्वच्छ और ताजी सब्जी का उत्पादन अपने खाने के लिए उगा सकते हैं उन्होंने जैविक खेती पर जोर देते हुए बताया कि किसान भाई जैविक खेती की शुरुआत छोटे पैमाने पर जरूर करें फिर उसका रिजल्ट लेकर पूर्ण रूप से जैविक खेती अपना कर अंधाधुंध हो रहे रासायनों के प्रयोग से बचें। गोष्ठी का संचालन करते हुए आत्मा योजना प्रभारी रवी सिंह ने मौजूद किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान को बताते हुए पराली न जलाने की सलाह दी। सहयोगी कृषक अरुण शुक्ला ने मौजूद किसानों को पशुपालन के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को बताया कि किसान भाई एफ एम डी का टीका पशुपालन विभाग से मुफ्त लगाया जा रहा है जिसको अवश्य लगा लें। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जगजीवन , राजकीय बीज गोदाम प्रभारी मनोज तिवारी, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई अमन वर्मा,कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम नारायण मौर्या, बी टी एम हरिओम सिंह, सहयोगी कृषक जीत बहादुर सिंह, सहयोगी कृषक माताफेर यादव, सहयोगी कृषक अमित मौर्या, हरिश्चन्द्र तिवारी, ठाकुर प्रसाद दूबे, मालिक दूबे,राहुल अग्रहरी, अच्छेलाल वर्मा, जीतराज,एकलाख, प्रेमचंद्र तिवारी,सन्तोष तिवारी,सतीश यादव,रामफेर यादव,अशोक कुमार पाण्डे, जय किशन गिरि, चंद्र प्रकाश वर्मा, प्रतिमा सिंह, सभाजीत सिंह, त्रिभुवन, राम लखन, विनोद वर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।