KDNEWS/-इसौली विधायक ने शांति ऑटो मोबाइल ई-रिक्शा शोरूम का किया उद्घाटन

0 510

- Advertisement -

इसौली विधायक ने शांति ऑटो मोबाइल ई-रिक्शा शोरूम का किया उद्घाटन

सुल्तानपुर-शहर के अमहट स्थित शांति ऑटोमोबाइल ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन इसौली विधायक अबरार अहमद ने फीता काटकर किया।इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर श्रीमती शांति यादव ने कहा कि देश में रोजगार सृजन की जरूरत है।इसको देखते हुए हमारा एक छोटा सा प्रयास है।ताकि क्षेत्र के वैसे लोग जो खुद से रोजगार उत्पन्न करना चाहते हैं।उनके लिए हमने कम ब्याज दर पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। हमारा यह प्रयास लोगों को रोजगार और यातायात समस्या में कमी लाने का काम करेगा।आने वाले दिनों में शोरूम में कम दर और आसान लोन पर ई-रिक्शा की बिक्री के साथ ही मरम्मत का काम भी हो सकेगा।वही कुड़वार ब्लाक के गजेहड़ी बाजार में जनता ऑटो गैरिज का भी इसौली विधायक अबरार अहमद ने फीता काटकर का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधान हसीन,वसीक,जुम्मन कोटेदार, सद्दू, चुन्ना,लुकमान,इकरार अहमद,इरफान,शहबान, मुजाहिद, सलमान,मुक्कन,मुन्ना,मुफीद व इस्तियाक समेत कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -