KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 549

- Advertisement -

प्रेस नोट

दिनांक 13.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

- Advertisement -

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा करुण कुमार मिश्र पुत्र हौसला प्रसाद मिश्र निवासी-जूढापट्टी,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को मय 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-366/20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना-कादीपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-452/20 धारा-457/380/511 भा0द0वि0में वांछित अभियुक्त सालिकराम पुत्र तिल्टू श्यामलाल निवासी-मखदुमपुर, थाना-कादीपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार सुलतानपुर भेजा गया।

थाना-कुड़वार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा 1.मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र रोशन अली 2. मोहम्मद साहब आलम पुत्र कल्लू निवासीगण-अंसार नगर बंधुआ कला, थाना-कुड़वार, जनपद-सुल्तानपुर को चोरी के प्रयोजन करते हुए चोरी के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 539/20 धारा-401 भा0द0वि0 पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 544 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 56,300 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-धम्मौर से 01,थाना-लम्भुआ से 02,थाना-चाँदा से 07,थाना-जयसिंहपुर से 05,थाना-बल्दीराय से 03,थाना-करौंदीकला से 02 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।