KDNEWS/सुल्तानपुर-डीएम सीडीओ द्वारा विपणन शाखा धान क्रय केन्द्र भदैयॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 236

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा विपणन शाखा धान क्रय केन्द्र भदैयॉ का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें डिप्टी आरएमओ-डीएम।

- Advertisement -

          सुलतानपुर 20 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस समापन के पश्चात भदैया ब्लॉक के विपणन शाखा धान क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विपणन निरीक्षक राकेश पाण्डेय मौके पर उपस्थित मिले। उन्होंने केंद्र पर क्रय संबंधी  समस्त अभिलेख, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा सत्यापित स्थिति में सही वजन देते हुए पाया। हाथ से संचालित पंखा, छन्ना तथा बोरे मौके पर उपलब्ध पाए गए। उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जायें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 
          भदैयॉ क्रय केंद्र पर उपलब्ध किसान के धान को जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा नमी मापक यंत्र से उसकी नमी की माप अपनी उपस्थिति में करा कर देखा गया और विपणन निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि धान को क्रय कर सूचित किया जाए। उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध पावर विनोइंग फैन का तार टूट जाने की वजह से मौके पर चलता हुआ न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उसको तत्काल ठीक कराकर पुनः चलाये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। निरीक्षण के समय उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी को डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थापित सभी क्रय केंद्रों पर फोनिक वार्ता कर लें और जहां जो कमियां हैं, उसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी क्रय केंद्रों का एक रूट चार्ट बनाकर उपलब्ध कराएं, ताकि आकस्मिक निरीक्षण लगातार उनके द्वारा किया जा सके। 

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वतस तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सत्य प्रकाश राय आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।