KDNEWS/सुलतानपुर-मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किये जाने पर 26 ऐसे तत्व पाये जाते हैं, जिससे कई बीमारियाँ को मिलती है निजात-धर्मवीर प्रजापति।
प्रदेश सरकार प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने के लिये है संकल्पित-अध्यक्ष माटीकला बोर्ड।
उ0प्र0 माटीकला बोर्ड मा0 अध्यक्ष श्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा प्रजापति समाज के 09 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का किया गया वितरण।
मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किये जाने पर 26 ऐसे तत्व पाये जाते हैं, जिससे कई बीमारियाँ को मिलती है निजात-धर्मवीर प्रजापति।
सुलतानपुर 04 अक्टूबर/उ0प्र0 माटीकला बोर्ड मा0 अध्यक्ष श्री धर्मवीर प्रजापति के द्वारा आज विकास भवन सभागार में 09 विद्युत चालित चाक वितरण किया। चाक वितरण समारोह में उपस्थित प्रजापति समाज के व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड इनकी प्रेरणा से युवा एवं बुजुर्ग को घर से बुलाकर विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया जा रहा है। यह पहल प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार की जा रही है और सरकार को प्रजापति समाज की चिन्ता करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिये अग्रसर है।
मा0 अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि आगामी दीवाली के अवसर पर मिट्टी से बने बर्तन जैसे, दीपक, दियली, मूर्ति आदि को बेचकर प्रजापति समाज अपनी आय बढ़ाने में आगे आयें। उन्होंने कहा कि बाजार में कोई भी चाइना के सामान न बिके। सरकार आपके साथ खड़ी है आपका भी दायित्व कि सरकार के साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना प्राप्त करने के लिये घर से बाहर निकलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मिट्टी में 26 ऐसे अवयव तत्व पाये जाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के लिये उप जिलाधिकारियों से मिलकर पट्टे आदि करायें जायें। नगर में मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने में किसी को कोई परेशानी न आये, इसके लिये प्रमुख सचिव, नगर विकास उ0प्र0 शासन द्वारा नगर पंचायत/नगर पालिका/नगर निगम को पत्र निर्गत किया गया है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में 8-10 व्यक्तियों का समूह बनाकर 300 वर्ग गज जमीन में उद्योग चलाने के लिये 10 लाख की मशीनरी सरकार देगी और 10 प्रतिशत अंशदान समूह का रहेगा, जिससे उनका कार्य में मन लगेगा और आय में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने प्रजापति समाज के व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्युत चालित चाक को चलाने एवं बर्तन बनाने का प्रशिक्षण अवश्य लें, जिससे उनको बर्तन बनाने में सुविधा हो और आय में वृद्धि हो सके। यह प्रशिक्षण 3, 7 तथा 15 दिन का होता है, जिसमें रहने व खाने की सुविधा निःशुल्क दी जाती है।
मा0 अध्यक्ष माटीकला बोर्ड उ0प्र0 द्वारा जनपद के प्रजापति समाज के सभी व्यक्तियों से अपील की गयी है कि वह अपने घर पर कोई भी कार्यक्रम करेंगे, उसमें मिट्टी के बर्तन का ही प्रयोग करेंगे तथा बाजार से सामान लाने के लिये अपने घर से कार्टेज थैला लेकर अवश्य जायें, जिससे प्लास्टिक को बढ़ावा न मिले। उन्होंने इसी प्रकार जनपद के सभी व्यक्तियों से अपील की गयी कि वह प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तनों का ही प्रयोग करेंगे तथा जनपद की बैठकों में मिट्टी के बनें बर्तनों में ही चाय, काफी दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मिट्टी से बनें बर्तनों से बने भोजन की मांग भी की जा रही है। उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिये पेड़ कटान को रोकना, पानी बचाना, प्रकृति से छेड़-छाड़ न करना, आवश्यकतानुसार वाहन क्रय करना आदि कार्य किये जाने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाया जाय। प्रकृति एवं परमात्मा या ध्यान रखते हुए व्यवहार में लायें, जिससे जीवन में बदलाव आ सके। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्ना लाल ने करते हुए प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन वर्मा द्वारा मा0 अध्यक्ष माटीकला बोर्ड का स्वागत करते हुए प्रजापति समाज को कुम्हारी कला आदि योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राम प्रसाद प्रजापति ने पूर्व में प्राप्त विद्युत चालित चाक के उपयोग एवं अपने अनुभव को साझा किया। इस मौके पर मा0 सदस्य माटीकला बोर्ड पवन भार्गव, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, खादी ग्रामोद्योग विभाग के हनुमान प्रसाद व जगराम एवं प्रजापति समाज के व्यक्ति व विद्युत चाक लेने आये हुए लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।