KDNEWS/सुलतानपुर-धान से चावल रिकवरी के प्रतिशत को लेकर बिफरे राइस मिलर्स एसोसिएशन पदाधिकारी।

0 181

- Advertisement -

सुलतानपुर-धान से चावल रिकवरी के प्रतिशत को लेकर बिफरे राइस मिलर्स एसोसिएशन पदाधिकारी। दबाव बनाकर अधिक चावल कस्टम मिल्ड राइस के रूप में जमा करने के विरोध में आए राइस मिलर्स। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी को सौंपा ज्ञापन। एडीएम ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन। रिकवरी के आधार पर सीएमआर जमा कराए जाने की मांग।