KDNEWS/सुलतानपुर -ऑटो चालक के उत्पीड़न का विरोध करने पर द्वारिका गंज चौकी प्रभारी ने कांग्रेसी नेता को धमकाया।

0 441

- Advertisement -

सुलतानपुर -ऑटो चालक के उत्पीड़न का विरोध करने पर द्वारिका गंज चौकी प्रभारी ने कांग्रेसी नेता को धमकाया। सामूहिक रूप से कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय। एसपी को ज्ञापन देकर उठाई कार्रवाई की मांग। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी जुड़ा मामला।