KDNEWS/-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट और SO कूरेभार ने महिला आरक्षियों के साथ “मिशन शक्ति“ अभियान के तहत क्षेत्र में बालिकाओ एवं महिलाओं को पुष्प देकर जागरूक किया गया,

0 184

- Advertisement -

थानाध्यक्ष कूरेभार द्वारा मय महिला आरक्षियों के साथ “मिशन शक्ति“ अभियान के तहत थाना कूरेभार क्षेत्र में बालिकाओ एवं महिलाओं, को उनकी सुरक्षा व महिला अपराधों और महिला सशक्तिकरण के संबंध में उपस्थित बलिकाओ एवं महिलाओं को महिला आरक्षियों द्वारा पुष्प देकर जागरूक किया गया,

- Advertisement -

दिनांक 18.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कादीपुर
1- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में आंपरेशन इन्द्रधनुष अभियाय के तहत वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-324/20 धारा 147/148/324/308/307/326/323/504/506/188/269 भादवी से संबंधित 02 नफर वांछित अभियुक्त 1. मदन पुत्र छोटेलाल 2. पप्पू उर्फ राजकुमार पुत्र उदय राज निवासीगण मैंनेपारा थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

2-थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 463 /20 धारा 308/323/504/506/452 भादवी से संबंधित अभियुक्त 1-धीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम अचल निवासी पहाड़पुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर तथा मु0अ0सं0 464/20 धारा 308/323/504/506/452 भादवी से संबंधित अभियुक्त1. रविंद्र कुमार पुत्र गया प्रसाद 2. रामकेवल पुत्र रामबचन निवासीगण पहाड़पुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 448 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 44,800 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुडवार से 03, थाना कुल 27 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[आज दिनांक 18.10.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कूरेभार द्वारा मय महिला आरक्षियों के साथ “मिशन शक्ति“ अभियान के तहत थाना कूरेभार क्षेत्र में बालिकाओ एवं महिलाओं, को उनकी सुरक्षा व महिला अपराधों और महिला सशक्तिकरण के संबंध में उपस्थित बलिकाओ एवं महिलाओं को महिला आरक्षियों द्वारा पुष्प देकर जागरूक किया गया, और शासन प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही नीतियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न सेवाऐं जैसे़- 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), , 112(पुलिस आपातकालीन सेवा आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर