सुल्तानपुर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा नलकूप खण्ड सुलतानपुर की खण्डीय कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया गया।
आज बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नलकूप खण्ड सुलतानपुर की खण्डीय कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यशाला सुचारू रूप से चल रही थी।और अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता उपस्थित मिले।दो निष्प्रयोज्य स्टेटर की wiring की जा रही थी तथा pipe पर lathe मशीन से फ्लेजिंग हो रही थी।निष्प्रयोज्य मोटरों की नीलामी तथा खराब मोटरों को तत्काल ठीक कराकर सम्बन्धित नलकूप पर भिजवाने के निर्देश दिये गये।कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य किया जाएये सुनिश्चित किया जाए कि खराब मोटर कों तत्काल ठीक करवा जॉब रजिस्टर के अनुसार समय से बदलवाया जाए