प्रतापगढ़-बाइक के टक्कर से वृद्ध घायल, चालक भी चोटहिल

0 230

- Advertisement -

बाइक के टक्कर से वृद्ध घायल, चालक भी चोटहिल

रिपोर्ट–अदैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़ ।l पट्टी प्रतापगढ़ रोड के किनारे मौलानी गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को टक्कर मारी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गएl
कंधई थाना क्षेत्र के मौलानी गांव निवासी देवता दीन गुप्ता उम्र लगभग 65 वर्ष पट्टी चिलबिला मार्ग के किनारे आवास व दुकान बना रखे हैं ।दिन में लगभग 3:00 बजे सड़क पार करके लघुशंका के लिए गए थे । लौटते समय तेज रफ्तार युवक बाइक से टक्कर मार दी। जिससे जहां एक तरफ देवता दीन को गंभीर चोट आई वहीं दूसरी ओर बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा जिससे उसे काफी चोटे आई। मरणासन्न हालत में लोगों ने उठाकर उसे चारपाई पर लेट गया। पूछने पर पता चला कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार का रहने वाला बाइक सवार है। जिसका नाम राजेंद्र कुमार है। दीवान गंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी होने के कारण आधा घंटा बाद एक पुलिसकर्मी आया ।लेकिन कोई राहत नहीं मिल सकी।