KDNEWS/सुलतानपुर-नगर पालिका चैयरमैन व उनके पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

0 633

- Advertisement -

नगर पालिका चैयरमैन व उनके पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

सभासद प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश की तहरीर पर नगर कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

सुल्तानपुर :- बुधवार देर शाम नगर पालिका चेयरमैन कक्ष में पहुंच कर नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल व उनके पति अजय जयसवाल के साथ आए चार ठेकेदारों द्वारा कक्ष में बैठ कर रणनीति बना रहे सभासद व उनके प्रतिनिधियों पर विफरने , गाली गलौज करने , जान से मारने की धमकी देना व दलित समाज के सभासद प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू को गाली देते हुए हमलावर होने का मामला भारी पड़ गया है । जहां घटना के बाद पालिका अध्यक्ष के बुलावे पर पहुंचे नगर कोतवाल ने मामले का सच जाना वही पालिका अध्यक्ष की तहरीर पर सभासद पति पूर्व सभासद अनुराग श्रीवास्तव व चंद्र प्रकाश के खिलाफ धक्का देकर दरवाजा खोलने , जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू की तहरीर पर नगर कोतवाली में चेयरमैन बबिता जयसवाल , उनके पति अजय जयसवाल , निर्भय सिंह , अजय सिंह व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है । गुरुवार को भी नगरपालिका में गहमागहमी का माहौल रहा जहां आंदोलन की राह पकड़े 16 सभासदों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत होकर पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों को जांच के दायरे में लाने व हुई सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर मामले की विवेचना कर दूध का दूध पानी का पानी किए जाने की मांग की है । सभासद प्रतिनिधि की ओर से कोतवाली मे दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 504 , 506 अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3 (1) द व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की धारा 3 (1) ध के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है ।

इनसेट :- कही घटना के साक्ष्य मिटाने की तैयारी तो नही

नगर पालिका के गोपनीय सूत्र बताते हैं बुधवार की देर रात नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने पालिका पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज से उस समय की फुटेज डिलीट करने का कुचक्र रचा है । गुरुवार को दिन में सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के पति अजय जयसवाल ने टेक्निकल एक्सपर्ट को बुला कर छेड़छाड़ करने का काम किया है । सभासदों ने बताया यदि मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की गई तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर सबूतों से छेड़छाड़ करने , साक्ष्य मिटाने का भी एक और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । सभासद जनता के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं । वे सभी चेयरमैन और उनकी पति की गुंडागर्दी , तानाशाही व दबाव बनाने की रणनीति के आगे झुकने वाले नहीं है । गांधीवादी विचारधारा को लेकर वह लोग लगातार अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते रहेंगे ।