KDNEWS/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 610

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक 05.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 229/20 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ सुनील उपाध्याय पुत्र राम अवध उपाध्याय निवासी टिकरिया अलीगंज थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को उ0नि0 अनूप कुमार सिंह व कांस्टेबल यशवंत प्रताप सिंह, कांस्टेबल हिमांशु यादव द्वारा 40 ग्राम स्मैक ( कीमत लगभग ₹125000) के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना-बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा थाना बल्दीराय व जिले का टॉप-10 अपराधी सागर सिद्दीकी पुत्र साबिर सिद्दीकी निवासी नरसड़ा मजरे एकलखी थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को 01 किलो 100 ग्राम गांजा तथा 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-266 /20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0- 267/20 धारा 3/25 A act पजीकृत कर न्यायालय भेजा गया ।

थाना-करौंदीकला
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 114/2020 धारा 346डी भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण 1. शिवम पुत्र महेन्द्र 2. भूपेन्द्र पुत्र जितेन्द्र नि0गण मेवपुर बरचौली थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर को प्र0नि0 चन्द्रशेखर, का0 संजय वर्मा, का0 हर्षित यादव द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

थाना-कोतवाली नगर
01 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 936/2020 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त- (1).सुमित सोनी पुत्र दिनेश चंद्र सोनी निवासी- म0नं0-199/5A कृष्णा नगर ,आजाद नगर थाना-कोतवाली नगर जनपद-सुल्तानपुर को 01 अदद अवैध देसी तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया |

02 पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ” इंद्रधनुष अभियान ” के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेताधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0 661/16 धारा 147/148/149/307/427/385 भा0द0वि0 में विगत 4 वर्षों से वांछित चल रहे शातिर अपराधी भगेलू पुत्र टीडी निवासी लोलेपुर प्यारे पट्टी थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को वहद ग्राम प्यारेपट्टी निकट फैजाबाद सुल्तानपुर हाईवे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 938/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्स में अभियोग पंजीकृत कर शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
01 अमरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक
02 उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी शास्त्री नगर
03 . कांस्टेबल धर्मेंद्र पटेल सभी थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर।

थाना-कादीपुर
01 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-324/20 धारा 147/148/307/308/324/323/504/506/188/269 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त श्रीराम यादव पुत्र अभय राज यादव निवासी मैंनेपारा थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

02 पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 361/20 धारा 147/308/307/324/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1) द व 3(1) ध एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अमरेंद्र पुत्र दानपति यादव 2.सिकंदर पुत्र दानपति यादव नि0गण सरायरानी नवाबाद थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया ।

थाना चाँदा

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना स्थानीय का टाँप -10 अपराधी व मु0अ0सं0 330/20 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का वांछित अपराधी श्रवण सिह पुत्र स्व उदयभान सिह नि0 रजवाडेरामपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर आज दिनांक 05.09.2020 को रजवाडेरामपुर मोड के पास 01 अदद अवैध तमंचा 315 वोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त विरुद्ध मु0अ0सं0 339/20धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः-

  1. उ0नि0 राकेश कुमार सिह
  2. उ0नि0 ववलू जायसवाल
  3. का0 पंकज पाल
  4. का0 राजूपाल
  5. का0 कमलेश कुमार

थाना कोतवाली देहात
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 339/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामू कोरी पुत्र गिरधारीलाल नि0- सरायचल थाना- को0देहात सुलतानपुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व मु0अ0सं0- 440/2020 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 शरीक पुत्र शरीफ नि0- ज्ञानीपुर, थाना- को0देहात सुलतानपुर को 1200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 497/2020 धारा-498ए/304वी भादवि ¾ डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.देवेश शुक्ल पुत्र स्व0श्री देवीशंकर शुक्ला निवासी ग्राम प्रताप पुर खुर्द थाना जैतपुर जनपद अम्वेडकर नगर हाल पता दियरा रोड कस्वा लम्भुआ थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम–
1.-व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा

  1. का0 स्नोद कुमार
  2. का0 रंजीत सिह

थाना–जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 453/20 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मुनव्वर पुत्र दोस्त मोहम्मद नि0- चमरा का बंधवा पटना, थाना- जयसिंहपुर सुलतानपुर को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना दोस्तपुर से 06, थाना कूरेभार से 01, थाना लम्भुआ से 04, थाना हलियापुर से 02, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना चांदा से 07, थाना बल्दीराय से 06 कुल 30 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


[: प्रेस- नोट
थाना-धम्मौर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष के तहत आज दिनांक 05.09.2020 को थाना धम्मौर के पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 145/20 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त विपिन पाण्डेय उर्फ विपिन कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 रुपेश पाण्डेय निवासी करमचन्द्रपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड लेकर के अभियुक्त विपिन पाण्डेय उर्फ विपिन कुमार पाण्डेय उपरोक्त के निशांदेही पर उसके घर से 5000 रुपये व एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 230/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर पंजीकृत किया गया ।

विवरण अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 637/10 धारा 323/504/506 भा0द0वि0

  1. मु0अ0सं0- 130/13 धारा 302/34 भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
  2. मु0अ0सं0- 02/15 धारा 302/120बी भा0द0वि0
  3. मु0अ0सं0- 145/20 धारा 302/120बी/34 भा0द0वि0
  4. मु0अ0सं0- 230/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह
2.उ0नि0अनूप कुमार सिंह
3.का0विक्रान्त
4.का0नरसिंह
5.म0का0दिव्या चौहान
6.म0का0शशि देवी