KDNEWS/सुलतानपुर-जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुनते हुए सांसद का दिखा आक्रामक रूप,सम्बंधित अधिकारी को लगाया फटकार
सांसद मेनका गाँधी ने जनता दरबार में जन समस्याओं को गम्भीरता से निराकरण का दिया आश्वाशन
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
अखण्ड नगर विकास खण्ड के विकास खण्ड परिसर में जनपद की सांसद का हुआ आगमन जहां वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है और खुद को बचाने में लगा है वही जनपद की सांसद मेनका गाँधी जनपद की जनता की समस्या सुनाने जनपद के विकास खण्ड स्तर पर जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रही हैं जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुनते हुए सांसद का दिखा आक्रामक रूप किसी समस्या को लेकर समस्या से सम्बंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जनता के साथ गलत व्यवहार हुआ तो अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा और तुरन्त कार्यवाही की जायेगी जनता दरबार में जनता लेखपाल रामसहाय को हटाने की मांग की लेखपाल रामसहाय लंबे समय से एक जगह पर अपना गोरखधंधा फैलाये हुए हैं और जनता के साथ मनमानी कर रहे हैं जिससे जनता नाराज है और लेखपाल पर कार्यवाही करने की मांग कर रही है जनता ने गौशाला निर्माण कार्य,सड़क निर्माण कार्य , शौचालय निर्माण कार्य, मुकदमा, विकलांग सर्टिफिकेट और लोन स्वीकृति न होने जैसी अनेक समस्याओं से सांसद को कराया अवगत इस मौके सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि कादीपुर आशुतोष सिंह(मोहित सिंह), जिला पंचायत सदस्य शुशील शुक्ला(पिंकू शुक्ला), कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी, विधायक राजेश गौतम, एस डी एम, बी डी ओ, मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी, किसान मित्र सतीश यादव, सन्तोष तिवारी, रत्नेश सिंह, सूरज सिंह, सत्यनारायण तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।