KDNEWS/सुलतानपुर-आपरेशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत जनपद की समस्त सीमाओं को एसपी ने किया चेकिंग,देखे जनपद में की गई कार्यवाही का विवरण
[ पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा आपरेशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। स्वयं थाना क्षेत्र मोतिगरपुर अन्तर्गत पाण्डेय बाबा बाजार,थाना क्षेत्र कादीपुर अन्तर्गत पटेल चौक,थाना क्षेत्र दोस्तपुर अन्तर्गत ब्लाक चौराहा,थाना क्षेत्र जयसिंहपुर अन्तर्गत पीढी में आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियो/वाहनों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेक किया गया व कड़ाई से पूछताछ की गयी। महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद की पुलिस बल द्वारा व्यापक अभियान छेड़ा गया है। एक ओर जहाँ जनपद के समस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुण्डा,गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्ती व NSA की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 03/09/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बल्दीराय नहर पुलिया से 200 मी0 नहर पटरी बल्दीराय बघौना मार्ग बहदग्राम बीही निदूरा दूरी पर थाने से दूरी 02 किमी दिशा पश्चिम क्षेत्र द्वितीय से अभियुक्त मुसम्मी (1) सत्येन्द्र दूबे पुत्र वेदप्रकाश दूबे निवासी हनुमन्ती दूबे का पुरवा मजरे कांपा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष को एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय 11.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 262/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) सत्येन्द्र दूबे पुत्र वेदप्रकाश दूबे निवासी हनुमन्ती दूबे का पुरवा मजरे कांपा थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
बल्दीराय नहर पुलिया से 200 मी0 नहर पटरी बल्दीराय बघौना मार्ग बहदग्राम बीही निदूरा दूरी पर थाने से दूरी 02 किमी दिशा पश्चिम क्षेत्र द्वितीय थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
पुलिस टीम
- उ0नि0 विकास गौतम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 खुर्शीद अहमद थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 गिरिजेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 बृजेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 मो0 आलम थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
[03/09, 16:18] Pro Sel Sultanpur: प्रेस नोट
दिनांक 03.09.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-398/20 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.अमित पुत्र गन्जू 02.राम औतार पुत्र मिट्ठू 03.सुनील पुत्र हरीराम 04.स्वामी नाथ उर्फ गुण्डा पुत्र दरगाही निवासीगण-सारंगपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर को मय ट्यूबल का पंखा बरामद कर गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
[ Sultanpur: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-कुड़वार से 07,थाना-चांदा से 05,थाना-गोशाईंगज से 03,थाना-बल्दीराय से 06,थाना-कूरेभार से 01,थाना-अखण्डनगर से 03, कुल 26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।