KDNEWS/सुलतानपुर-SP ने कई थानों के बॉर्डर का किया निरीक्षण,तो वही कूरेभार पुलिस ने वांक्षित अभियान में अबैध असलहा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 73

- Advertisement -

आज दिनांक-04.09.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा आपरेशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। SP द्वारा स्वयं थाना क्षेत्र कोतवाली नगर अन्तर्गत टेडुई मोड़,गोशाईंगज थाना क्षेत्र,मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दियरा,थाना लम्भुआ अन्तर्गत कस्बा,धोपाप में आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियो/वाहनों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेक किया गया व कड़ाई से पूछताछ की गयी। SP द्वारा अवगत कराया गया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद की पुलिस बल द्वारा व्यापक अभियान छेड़ा गया है। एक ओर जहाँ जनपद के समस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुण्डा,गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्ती व NSA की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[ प्रेस नोट
दिनांक 04.09.2020

थाना-धम्मौर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त शुभम सिंह उर्फ अभय प्रताप पुत्र रंजीत सिंह निवासी-देवलपुर, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद अवैध तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-227/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृतक कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कोतवाली देहात

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त छितानी उर्फ अर्जुन कोरी निवासी-सरायआंचल,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद अवैध तमंचा व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-437/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृतक कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी-लोकेपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-299/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृतक कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
01.मु0अ0सं0-114/17धारा-323/304भा0द0वि0
02.मु0अ0सं0-109/18 धारा-60 EX ACT
03.मु0अ0सं0-431/19 धारा-3/5A/8गोवध अधिनियम व धारा-419/420/467/468/471भा0द0वि0

थाना-कोतवाली नगर

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टाँप टेन अपराधी पप्पू उर्फ अकरम पुत्र मोहम्मद नकी निवासी-काशीराम कालोनी,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 01 किलो ग्राम 100ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-935/20 धारा-08/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

थाना-बल्दीराय

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-125/20 धारा-147/148/149/307/336/325/323/504/506/188/269भा0द0वि0 व 03महामारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.त्रिलोकी 02.रवि शंकर पुत्रगण राममिलन निवासी-भटपुरवा,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
    02.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र मंगल निवासी ग्राम सोनबरसा, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-265 /20 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना-गोशाईगज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-324/2020 धारा-2/3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त 01.नदीम पुत्र अजीम ग्राम-तलिया पार, थाना-गोसाईगंज, जनपद-सुल्तानपुर को मय 600ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-456/20 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।


[: 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 04,थाना-धम्मौर से 03,थाना-कुड़वार से 05,थाना-चाँदा से 01,थाना-जयसिंहपुर से 02,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-मोतिगरपुर से 07 कुल 26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।