KDNEWS/सुलतानपुर-BSA कार्यालय का DM सी इंदुमती ने किया आकस्मिक निरीक्षण

0 101

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

     सुलतानपुर 02 सितम्बर/ शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज पूर्वान्ह 10ः30 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों पर जाकर सम्बन्धित पटल सहायक से जानकारी ली व अभिलेखों का भी सत्यापन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यालय में अभिलेख सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाये।

उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पाये जाने तथा शौंचालय न होने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र शौंचालय की व्यवस्था कार्यालय परिसर में सुनिश्चित करायें तथा कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करवायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -